चाचा-भतीजे’ में जंग…? छत्तीसगढ़ में BJP ने CM के ख़िलाफ़ विजय बघेल को उतारा

0
349

रायपुर। साल के आखिरी महीनों में होने जा रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशियों की गुरुवार को जारी सूची से एक अहम विधानसभा सीट पर ‘बघेल बनाम बघेल’ की जंग होने की संभावना नज़र आ रही है. BJP ने दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद विजय बघेल को फिर सूबे के चुनावी मैदान में उतार दिया है, और उम्मीद कर रही है कि पाटन विधानसभा सीट से वह अपने चाचा, यानी कांग्रेस के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हरा देंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का कार्यक्रम फिलहाल घोषित नहीं किया गया है, और फिलहाल तो यह भी तय नहीं है कि मुख्यमंत्री अपना गढ़ कही जाने वाली सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP की 31-सदस्यीय ‘घोषणापत्र समिति’ के अध्यक्ष विजय बघेल ने वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट पर भूपेश बघेल को हराया था. उस वक्त छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए वह पहली बार चुनाव लड़े थे. बहरहाल, वर्ष 2013 में वह इसी सीट पर भूपेश बघेल से चुनाव हार गए थे. वर्ष 2018 में उन्होंने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था, और वर्ष 2019 के आम चुनाव में उन्होंने दुर्ग संसदीय सीट से कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर के खिलाफ चुनाव लड़कर लगभग चार लाख वोटों से जीत हासिल की थी.