the duniyadari :सुरक्षा बलों को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने संयुक्त कार्रवाई में 4 नक्सलियों को पकड़ा है. ये माओवादी थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में 23 जून को पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट में उड़ाने के आरोपी थे. आईइडी विस्फोट में 201 वाहिनी कोबरा के 2 जवान शहीद हो गए थे.
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. गिरफ्तार सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी है. गिरफ्तार करने में जिला बल, 150 वाहिनी सीआरपीएफ एवं की संयुक्त कार्यवाही में सफलता मिली है.
बता दें कि नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबल के जवान नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. इस दौरान जवान लगातार सर्चिंग अभियान कर रहे हैं.