The Duniyadari :हरदी बाजार। वन विभाग की टीम ने मंगलवार को चोढा गांव में छापा मारते हुए तीन लोगों को वन्यजीवों के शिकार के आरोप में गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने चीतल और जंगली सुअर का शिकार कर न केवल उसका मांस बेचा, बल्कि पकाकर सेवन भी किया था। वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी रामाशंकर फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में वन अमला जुटा है।
कार्रवाई के दौरान मौके से मांस सहित अन्य साक्ष्य बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भागवत पिता बुधवार (45), रामबती सरोटिया पिता बुधवार और लच्छुराम पिता कार्तिक (59), सभी निवासी चोढा




























