नई दिल्ली। चीन और अमेरिका में कोरोना मामलों में इजाफे से कोरोना वायरस महामारी की वापसी के बीच भारत में केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
कितना जानलेवा है ओमिक्रॉन BF.7 वेरियंट
बता दें कि चीन में इस वक्त ओमिक्रॉन BF.7 आतंक मचा रहा है, जिस वजह से दुनिया के सभी देश हैरान हैं। दरअसल, 2 साल पहले यानी 2020 से शुरू हुआ कोरोना वायरस अभी तक कई बार म्यूटेट हुआ है। चिंता की बात ये है कि कोविड 19 के हर नए वेरिएंट ने पुराने वेरिएंट को पछाड़कर बहुत से लोगों की जान ले ली थी। चीन में कोरोना के नए मामलों के पीछे ओमिक्रॉन BF.7 है, जिसका असल वैज्ञानिक नाम BA.5.2.1.7 है, यह ओमिक्रॉन BA.5 का सब-वेरिएंट है।
जानिए नए वेरिएंट BF.7 के लक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BF.7 वेरिएंट श्वसन तंत्र (respiratory system) के ऊपरी हिस्से को इन्फेक्ट करता है। आइये देखते हैं इस नए वेरिएंट के लक्षण:-
बुखार
खांसी
गले में खराश
नाक बहना
कमजोरी
थकावट
यहां से शुरुआत
कुछ लोगों को उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। बाकी सभी वेरिएंट्स की तरह BF.7 के संक्रमण गले में खराश का लक्षण लोगों में सबसे ज्यादा देखा गया है। जिसके बाद नाक बहना, नाक बंद होना, छींक, सूखी खांसी, सिर दर्द, बलगम वाली खांसी, मांसपेशियों में दर्द आदि लक्षण दिखते हैं।