चुनाव आयोग ने आकाश शर्मा का नामांकन पत्र वैध

0
26

रायपुर- चुनाव आयोग ने आकाश शर्मा का नामांकन पत्र वैध माना है। दरअसल बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि, आकाश शर्मा का दो जगह वोटर लिस्ट में नाम है। इसलिए नामांकन अवैध घोषित होना चाहिए।

प्रत्याशी आकाश शर्मा का नामांकन रद्द करने भाजपा विधि प्रकोष्ठ के बृजेश पांडेय ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की थी। उनका कहना था कि, आकाश शर्मा का नाम रायपुर दक्षिण के अलावा बालोद जिले के अर्जुंदा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक- 5 की वोटर लिस्ट में भी है। हालांकि उनकी शिकायत को खारिज कर दिया गया है।

13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी।