चुनाव आयोग पर बरसे दीपक बैज, SIR प्रक्रिया को बताया संदिग्ध

26

The Duniyadari :

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राज्य में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया को लेकर आयोग को साफ-साफ बताना चाहिए कि यह विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय या फिर पंचायत चुनाव की तैयारी है। बैज ने कहा कि इस तरह के काम शुरू करने से पहले सभी राजनीतिक दलों से चर्चा होनी चाहिए और पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कहा कि नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया हमेशा विवादों में रहती है। इसलिए इस बार पूरी पारदर्शिता जरूरी है ताकि किसी भी तरह का भ्रम या विवाद खड़ा न हो।

भाजपा का पोस्टर वार

उधर, भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्ट किया है जिसमें सचिन पायलट को कांग्रेस नेताओं भूपेश बघेल और दीपक बैज पर नाराजगी जताते हुए दिखाया गया है। साथ ही लिखा गया है – “छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी कलह” और “पैसा बांटने के बाद भी रैलियों में भीड़ नहीं जुट रही।”

इस पर पलटवार करते हुए बैज ने कहा, “भाजपा चाहे तो हमारी सभाओं की वीडियोग्राफी कर ले। हम उन्हें बीच में बैठाकर खुद भीड़ का अंदाजा लगाने देंगे। भीड़ जुटाने के लिए हमें किसी चाल की जरूरत नहीं।”

ईडी और केंद्रीय एजेंसियों पर हमला

ईडी के हालिया चालान को लेकर भी बैज ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियां केवल झूठे आरोप गढ़ने में लगी हैं। “कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।”

पार्टी के कोषाध्यक्ष के लापता होने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा, “हमारा कार्यक्रम पूरी तरह सफल है। अगर कोषाध्यक्ष नहीं मिल रहे तो भाजपा ही उन्हें ढूंढ ले, शायद उनके पास ज्यादा जानकारी हो।”

नक्सली पत्र पर प्रतिक्रिया

नक्सलियों द्वारा लिखी गई कथित चिट्ठी पर बैज ने कहा कि अभी तक सरकार ने इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। उन्होंने चेताया कि नक्सली संगठन को हल्के में लेना बड़ी गलती होगी। “सरकार का ओवर कॉन्फिडेंस ही है कि हाल ही में हमारे एडिशनल एसपी शहीद हो गए और अतिथि शिक्षक की भी जान चली गई। सरकार को लापरवाही से बाहर आना होगा।”