चुनाव समीक्षा बैठक में हाईवोल्टेज ड्रामा, रोने लगी महिला नेत्री…

0
8

यूपी- समाजवादी पार्टी की चुनाव समीक्षा बैठक में शुक्रवार को कानपुर में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां मंच पर ही सपा विधायक और जिला अध्यक्ष आपस में भिड़ गए, जिससे बैठक का माहौल गरमा गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक विधायक ने बैठक छोड़ दी, जबकि एक प्रत्याशी मंच पर ही भावुक होकर रो पड़ीं.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल, कानपुर की सीसामाऊ सीट पर चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले यहां समाजवादी पार्टी द्वारा PDA सम्मेलन और चुनाव समीक्षा की बैठक रखी गई. PDA सम्मेलन में सपा विधायक और जिलाध्यक्ष मंच पर ही भिड़ गए.

प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल वहां मौजूद थे. वे दोनों को शांत कराते रहे, मगर सपा जिलाध्यक्ष कहते रहे कि विधायक चुनाव हरवा देंगे. हद तो तब हो गई, जब जब मंच से सपा विधायकों के बोलने पर सपा जिलाध्यक्ष ने उनकी तरफ उंगली उठाकर कहा- तमीज में रहिए.

इसके बाद कानपुर कैंट से विधायक मो. हसन रूमी और आर्यनगर सीट से विधायक अमिताभ बाजपेई ने हंगामा कर दिया. प्रत्याशी नसीम सोलंकी पहले बीच-बचाव करती दिखीं, फिर वे रोने लगीं. बाद में सभी विधायक PDA सम्मेलन को बीच में छोड़कर चले गए.