चैतन्य बघेल के खिलाफ EOW ने प्रोडक्शन वारंट कराया जारी सेंट्रल जेल से कोर्ट में पेश होने के बाद रिमांड पर हो सकती है कार्रवाई

37

The Duniyadari : रायपुर: आबकारी घोटाले में चैतन्य बघेल के खिलाफ EOW का प्रोडक्शन वारंट

रायपुर। आबकारी घोटाले में पहले ही ईडी द्वारा गिरफ्तार चैतन्य बघेल के खिलाफ EOW ने ACB/EOW स्पेशल कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन किया। मंगलवार देर शाम यह आवेदन कोर्ट में स्वीकार कर लिया गया।

बुधवार को कोर्ट में पेश होंगे चैतन्य

इस प्रक्रिया के तहत बुधवार, 24 सितंबर को चैतन्य बघेल को भोजनावकाश के बाद सेंट्रल जेल से ACB स्पेशल कोर्ट लाया जा सकता है। वहां पेश होते ही EOW उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड की मांग कर सकती है।

रिमांड अवधि का फैसला कोर्ट पर

कितने दिन का पुलिस रिमांड दिया जाएगा, यह दोनों पक्षों की बहस के बाद तय होगा। वहीं, चैतन्य ने मंगलवार 23 सितंबर को हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दाखिल की, लेकिन सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

पिछली याचिकाओं का संदर्भ

पूर्व में भी चैतन्य ने ईओडब्लू के खिलाफ हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए निचली अदालत में सुनवाई करने की अनुमति दी थी। तब अदालत ने भी प्रोडक्शन वारंट के अनुपालन में चैतन्य को जेल से कोर्ट लाने की प्रक्रिया के दौरान रिमांड या गिरफ्तारी पर आदेश नहीं दिया था।