चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
28

रायपुर– चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी तरूण मिथलेश उर्फ छोटू गिरफ्तार हो गया है। मनेंदर सिंग ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रावतपुरा कॉलोनी फेस 02 का निवासी है तथा ग्लोबल टाईल्स लालपुर में मैनेजर का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 03.09.2024 को प्रतिदिन की तरह रात्रि 09.00 बजे ग्लोबल टाईल्स दुकान बंद कर बाहर शटर में ताला लगाकर अपने चले गया था।

प्रार्थी दिनांक 04.09.2024 को सुबह 09.00 बजे अपने दुकान खोलने के लिये गया तो देखा कि दुकान के शटर का ताला कटा हुआ था, शटर बंद था जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने मालिक को सूचना दिया गया मालिक के आने पर प्रार्थी द्वारा शटर उठाकर दुकान अंदर प्रवेश कर देखा तो पाया कि दुकान अंदर गल्ले में रखे मोबाईल फोन एवं नगदी रकम नही थे तथा दुकान अंदर रखे दोपहिया वाहन भी नही था।

कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 685/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त अभनपुर निवासी तरूण मिथलेश उर्फ छोटू की पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी तरूण मिथलेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 03 नग मोबाईल फोन एवं दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1,10,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – तरूण मिथलेश उर्फ छोटू पिता शंकरलाल मिथलेश उम्र 25 साल निवासी ग्राम टोकरो थाना अभनपुर रायपुर।