The Duniyadari:सिवनी- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते एक वर्ष में 28 चोरी की घटना करने वाले शातिर चोर कपिल रंगारे (26) को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। तीन माह की लंबी छानबीन व मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिरकार फरार शातिर चोर व उसके एक सहयोगी को पकड़कर शनिवार को न्यायालय में पेश कर दिया है।
दोनों आरोपित बरघाट विकासखंड निवासी हैं। पुलिस ने आरोपितों से नकद राशि 9 लाख 92 हजार रुपये के अलावा दो महंगी कार, दो बाइक, एक लैपटाप, तीन मोबाइल जब्त किए हैं। पूछताछ में आरोपितों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक सीरियल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
चोरी से पहले कई बार करते थे रेकी
सात दिसंबर को पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा ने प्रेस वार्ता में मामले में राजफाश किया। एएसपी शर्मा ने बताया कि सीरियल चोरी की घटनाएं करने वाले कपिल रंगारे (26) व दीपक रंगारे (26) को पुलिस ने बड़ी मेहनत व मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है।
आरोपितों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग नहीं किया जाता था। चोरी से पहले आरोपित कई दिनों तक चिन्हित घर की रेकी करते थे। घर का ताला तोड़ने में लोहे के राड और बड़े पिंचिस जैसे औजार का उपयोग किया जाता था।
बाजार में नहीं बेंचते थे चोरी के जेवरात
घर से चोरी किए गए जेवरात बाजार में नहीं बेचा जाता था बल्कि महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली जंगल में जुआं खेलकर जेवरात को नकद रकम प्राप्त कर ली जाती थी। इस नकद राशि से चोरों द्वारा अपने शौक पूरा करने महंगी कार, बाइक, मोबाइल, लैपटाप खरीदे गए थे। जुआं के अलावा दूसरे शौक पूरा करने में चोरी के रुपयों को खर्च किया जाता था।
अरी में हुई चोरी की घटना में गिरफ्तार जय बागमारे से पूछतात में कपिल और दीपक रंगारे का नाम सामने आया था। कपिल पर अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में पहले चोरी के आठ अपराध दर्ज हैं।
नागपुर में रहते थे चोर
एएसपी शर्मा ने बताया कि आरोपित ज्यादातर समय नागपुर में रहते हैं। अरी थाना अंतर्गत गोरखपुर गांव निवासी दीपक पुत्र जिवेंद्र रंगारे (27) नागपुर जरीफटका के मंगलम लेआउट में किराये के मकान में रहता था। घटनाएं कारित करने कपिल का सहयोगी दीपक सिवनी आता था। चोरी के रुपयों से दोनों महंगे शौक पूरा करते थे।