चोरों का आतंक: पुलिस की गश्त पर उठ रहे सवाल

11
Oplus_16908288

The Duniyadari: डोंगरगढ़ में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिससे नगरवासियों में आक्रोश है। हाल ही में रेलवे चौक स्थित न्यू पटियाला किराना दुकान और खंडूपारा की चोपड़ा किराना दुकान में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। दोनों दुकानों की चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें अपराधी बड़ी सहजता से शटर का ताला तोड़ते और महंगी सामग्री चोरी करते नजर आ रहे हैं।

*चोरी की वारदात के विवरण*

– न्यू पटियाला किराना दुकान से चोर 6 हजार नगद और करीब 30 से 50 हजार रुपए की सामग्री चोरी कर ले गए।

– चोर दुकान के दोनों ताले भी साथ ले गए।

– खंडूपारा की चोपड़ा किराना दुकान से चोरों ने सिगरेट पैकेट, अन्य महंगी सामग्री और करीब 3 हजार नगद पार कर दिया।

*नगरवासियों का आक्रोश*

नगरवासी पुलिस की गश्त को तमाशा और खुद को असुरक्षित मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब कैमरा अपराधियों की पहचान दिखा रहा है तो पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही है। नगरवासियों का गुस्सा इस बात पर भी है कि पुलिस की ड्यूटी सिर्फ कागजों पर है, जबकि चोरों की ड्यूटी नाइट शिफ्ट में है।