चोरों का तांडव, यूको बैंक में चोरी का प्रयास

25

The Duniyadari: रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। जोरा स्थित यूको बैंक में रविवार की रात चोरी करने का प्रयास किया गया। चोरों ने बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन लॉकर तोड़ने में वे असफल रहे। इसके बाद उन्होंने सामान अस्त-व्यस्त कर भाग निकलने की आशंका है।

घटना की जानकारी

– *बैंक में तोड़फोड़*: चोरों ने बैंक के पीछे की खिड़की तोड़ी और अंदर घुस गए। उन्होंने लॉकर को तोड़ने का काफी देर तक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

– *सामान बिखरा पड़ा*: सोमवार सुबह जब बैंक का शटर खोला गया, तो कर्मचारियों ने देखा कि अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और पीछे की खिड़की टूटी हुई थी।

– *पुलिस जांच*: घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच कर रही है.