चोरों ने किया हाथ साफ, 30 लाख के 28 iPhone लेकर हो गए रफूचक्कर

13

The Duniyadari: झारखंड के रांची में एक मोबाइल शॉप पर चोरों ने हल्ला बोल दिया और 28 आईफोन चोरी करके ले गए. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरमू रोड पर एक मोबाइल की दुकान से एक दो नहीं बल्कि 28 फोन की चोरी कर ली गई, जिसमें लेटेस्ट मॉडल के आईफोन शामिल थे, जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए थी. आरोपियों ने पहले मोबाइल की दुकान की रेकी की और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

दुकान संचालक राहुल कुमार शुक्ला ने बताया कि जब वह गुरुवार की देर रात अपनी मोबाइल की दुकान को बंद कर घर चला गया था. इसके बाद चोरों का गिरोह दुकान का शटर काटकर दुकान के अंदर गए. इसके बाद लगभग 30 लाख रुपए के मोबाइल फोन और एक्सेसरीज की चोरी कर ली. पूरी घटना को 6 चोरों ने अंजाम दिया है. इसे लेकर पीड़ित मोबाइल दुकान संचालक राहुल कुमार शुक्ला ने रांची के कोतवाली थाना में FIR दर्ज कराई है.

दुकान संचालक ने बताया कि शुक्रवार को जब वह अपनी दुकान में पहुंचे थे तो उन्होंने देखा कि उनकी दुकान का शटर एक स्थान से कटा हुआ है और उसमें लगाया गया ताला टूटा हुआ है. संचालक जब दुकान के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि काउंटर में रखे 28 मोबाइल फोन, जिसमें आईफोन भी शामिल हैं. वह गायब हैं, जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए के करीब है.

पीड़ित ने शिकायत कराई दर्ज

पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाना की पुलिस तहकीकात में जुट गई है. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही अन्य तकनीकी पहलुओं का इस्तेमाल कर 30 लाख की मोबाइल चोरी की घटना में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास पुलिस कर रही है.

पहले ज्वेलर्स की दुकान पर हुई थी चोरी

राजधानी रांची में चोरी की ये कोई पहली वारदात नहीं है. कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना से महज कुछ महीने पहले रांची के ही ओरमांझी थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक पर स्थित जय हिंद नामक ज्वेलर्स दुकान से चार अपराधियों ने सोने की अंगूठी खरीदने के बहाने हथियार के बल पर लगभग 12 लाख के गहनों की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.