चोर ने Royal अंदाज में बिना चाभी के स्टार्ट कर दी Enfield, देख पुलिसवाले भी खुजाने लगे सिर

0
158

न्यूज डेस्क। भारत में ज्यादातर लोग रॉयल इनफील्ड बुलेट (Royal Enfield) को चलाना पसंद करते हैं. गली-मोहल्ले से लेकर पहाड़ों तक, सभी जगह आपको बुलेट के फैन दिख जाएंगे. हालांकि, भारी गाड़ी को लेकर चलना हर किसी के बस की बात नहीं. चोरों की भी बुलेट पर निगाहें होती हैं. आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर आती रहती है कि मिनटों के अंदर चोर बुलेट चोरी करके भाग जाते हैं और उन्हें कोई भी नहीं पकड़ पाता. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. जी हां, पुलिस ने बुलेट चोरी करने वाले शख्स को पकड़ लिया.

बुलेट चोरी करने वाले शख्स ने लोगों को चौंकाया
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने एक बुलेट चोरी करने वाले शख्स को पकड़ा और फिर उसे सभी के सामने एक उदाहरण देने के लिए कहा. वह लॉक हुई खड़ी बुलेट के पास जाता है और कुछ ही सेकंड में लॉक तोड़ देता है. इतना ही नहीं, वह गाड़ी को बिना चाभी के स्टार्ट कर देता है. बुलेट के हैंडल के पास मौजूद कुछ तारों को काटकर डायरेक्ट कर देता है, जिससे बुलेट एक किक में स्टार्ट हो जाती है. यह देखकर वहां मौजूद पुलिस वाले बिल्कुल हैरान रह जाते हैं. पकड़े गए चोर ने यह उदाहरण देकर लोगों को सकते में डाल दिया.

https://www.instagram.com/p/CbDixISomr3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

इस ट्रिक से बुलेट चोरी करता था चोर
जैसे ही चोर ने बिना चाभी के गाड़ी स्टार्ट की लोग बोलने लगे कि एक मिनट भी नहीं लगा और इसने तो गाड़ी का लॉक तोड़ा और स्टार्ट भी कर लिया. यानी चोर के लिए बुलेट चुराना कोई बड़ी बात नहीं. यदि आप भी अपनी गाड़ी को सेफ रखना चाहते हैं तो गाड़ी की सेक्युरिटी बढ़ानी चाहिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी वीडियो देखने के बाद हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर memewalanews ने शेयर किया है.