चौंकाने वाले मामला: एक डॉक्टर के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर FIR दर्ज

23

The Duniyadari: अंबिकापुर- कहते हैं की डॉक्टर भगवन का रूप होता हैं पर छत्तीसगढ़ में एक डॉक्टर की लापरवाही सामने आया हैं। दरसल एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज से इनकार कर दिया और मरीज व परिजनों के साथ कथित बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद डॉक्टर को उनकी यह हरकत भारी पड़ गया।

इस मामले में न्यायालय के आदेश पर गांधीनगर थाना पुलिस ने महावीर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सुधांशु किरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डॉ सुधांशु किरण के ऊपर आरोप है कि पीड़ित नीरज वर्मा के पुत्री के इलाज के दौरान लापरवाही की गई है मरीज और मरीज के परिजनों के साथ बदसलूकी करते हुए अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया है। इतना ही नहीं जांच की रिपोर्ट और इलाज से जुड़ी फाइल भी नहीं दी गई।

इस घटनाक्रम के बाद पीड़ित नीरज वर्मा ने न्यायालय में परिवाद दायर किया। इसके बाद न्यायालय से डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। वही न्यायालय के निर्देश के बाद गांधीनगर थाना ने महावीर हॉस्पिटल के संचालक डॉ सुधांशु किरण पर FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।