छत्तीसगढ़–एमपी–ओडिशा में IT की बड़ी कार्रवाई: लोहा व जमीन कारोबारियों के 24 ठिकानों पर एक साथ छापे

2

The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार सुबह आयकर विभाग ने लोहा और जमीन कारोबार से जुड़े प्रतिष्ठानों पर व्यापक छापेमार कार्रवाई की। यह ऑपरेशन केवल रायपुर या राज्य तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मध्यप्रदेश और ओडिशा के विभिन्न स्थानों पर भी एक साथ दबिश देते हुए विभाग की टीमों ने कुल 24 ठिकानों की तलाशी शुरू की।

जानकारी के मुताबिक, जिन कारोबारियों के यहां कार्रवाई की जा रही है, उनके नेटवर्क और साझेदारों के पते भी रडार पर हैं। इसी कड़ी में उनसे जुड़े जमीन कारोबारियों के कई कार्यालयों और आवासों की सर्चिंग जारी है।

इस संयुक्त ऑपरेशन में आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ CRPF के 100 से अधिक जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

अभी तक किसी जब्ती या बरामदगी की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सभी स्थानों पर छापेमारी लगातार जारी है।