छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर: चुनाव आयोग की बड़ी टीम का कल से रायपुर में डेरा, कलेक्टर-एसपी संग बैठक

0
171

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल होने विधानसभा चुनाव तैयारियों पर चर्चा के लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग की बड़ी टीम गुरूवार को यहां पहुँच रही है। आयोग की टीम सभी कलेक्टर, और एसपी के साथ बैठक करेगी।

केन्द्रीय चुनाव आयोग के साथ बैठक के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टर, और एसपी का कल से दो दिन यहां डेरा होगा। न्यू सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे से बैठक चलेगी। शुक्रवार को भी दिनभर बैठकों का सिलसिला चलेगा।

बताया गया कि चुनाव आयोग के सीनियर उपायुक्त धर्मेन्द्र शर्मा, और नितेश व्यास की अगुवाई में उपायुक्त हरेन्द्र कुमार, अजय साहू, आरके गुप्ता, और एसके साहू व एम एन भूरोलिया भी साथ रहेंगे। बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी, और आयोग की तरफ से आगामी तैयारियों को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा।