छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर: जोगी कांग्रेस ने भी प्रत्याशी किया घोषित, जानें किन्हें बनाया उम्मीदवार…

0
506

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव में निविरोध चुनाव का सपना देख रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अब राज्यसभा के लिए जोगी कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

जोगी कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री डॉ. हरिदास भारद्वाज को राज्यसभा के लिए अपना प्रत्याशी बनाया गया है। डॉ हरिदास भारद्वाज ने आज जनता कांग्रेस के तीनों विधायक रेणु जोगी, धरमजीत सिंह एवं प्रमोद शर्मा की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

बता दें कि दिल्ली से कांग्रेस हाईकमान द्वारा छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों पर राजीव शुक्ला (उत्तरप्रदेश) और रंजीत रंजन (बिहार) को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. हरिदास भारद्वाज को राज्यसभा के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है।

नामांकन के लिए 10% प्रस्तावक होना अनिवार्य

राज्यसभा नामांकन के लिए विधानसभा में दल के विधायक संख्या का 10% प्रस्तावक होना अनिवार्य है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के तीनों विधायकों ने डॉ हरिदास भारद्वाज के प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किए और नामांकन के दौरान उपस्थित रहे।

ये छत्तीसगढ़वासियों के मान की लड़ाई: धरमजीत सिंह

इस अवसर पर जेसीसी (जे) के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तथा लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों में से किसी को भी राज्यसभा भेजती तो हमें उसमें कोई आपत्ति नहीं थी, ये उनका आतंरिक विशेषाधिकार है। लेकिन, इस तरह कांग्रेस हाईकमान द्वारा दिल्ली में दरबार लगाकर दो बाहरी प्रत्याशियों को थोप देना, स्थानीय कांग्रेसी नेताओं की गरिमा और तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की योग्यता का अपमान है।

लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई नैतिकता पर आधारित है। ये छत्तीसगढ़वासियों के मान की लड़ाई है।  लोरमी विधाकय ने राष्ट्रीय दलों और बसपा के विधायकों से निवेदन करते हैं कि वो अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनें और थोपे गए दोनों बाहरी प्रत्याशियों को राज्यसभा जाने से रोकें।