The Duniyadari : रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। उनके आगमन के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। इस दौरान वे प्रदेश के आठ जिलों में आयोजित ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली, पदयात्रा और हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेंगे।
पहला दिन (16 सितंबर)
- शाम 4 बजे झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से रायगढ़ आगमन
- रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान और पदयात्रा
- रात्रि 7.30 बजे कोरबा में रैली एवं हस्ताक्षर अभियान में भागीदारी
दूसरा दिन (17 सितंबर)
- सुबह 10 बजे कोरबा से रतनपुर (जिला बिलासपुर) प्रस्थान
- रतनपुर, तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में जनसभाएं व पदयात्रा
- रात 8 बजे राजनांदगांव आगमन
तीसरा दिन (18 सितंबर)
- सुबह 11 बजे राजनांदगांव में पदयात्रा और रैली
- दोपहर में दुर्ग और भिलाई में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान के कार्यक्रम
इस दौरे के दौरान सचिन पायलट विभिन्न जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी सीधे संवाद करेंगे। संगठन की मजबूती, पीसीसी के कामकाज और स्थानीय स्तर पर चल रही राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, हालिया अंतर्कलह के बाद यह दौरा कार्यकर्ताओं में एकजुटता का संदेश देने का प्रयास माना जा रहा है।