छत्तीसगढ़ पुलिस की नक्सल मोर्चे पर कामयाबी, कांकेर जिले में इनामी नक्सली मासा मुठभेड़ में ढेर, रायफल समेत अन्य सामान जब्त

10

The Duniyadari : कांकेर। छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को एक और अहम सफलता मिली है। कांकेर जिले के आदनार जंगल में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आठ लाख रुपए का इनामी नक्सली मासा मारा गया। घटना की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला ने की है।

जानकारी के मुताबिक, इलाके में नक्सलियों की हलचल की सूचना पर जिला पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मासा मारा गया। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने थ्री-नॉट-थ्री रायफल सहित नक्सली सामग्री जब्त की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाल के महीनों में लगातार बारिश और नदी-नालों के तेज बहाव की वजह से इस क्षेत्र में अभियान धीमा पड़ा था। अब पानी का स्तर घटने के बाद ऑपरेशन दोबारा तेज किया गया है। इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने यह बड़ी सफलता हासिल की।

गौरतलब है कि 15 अगस्त को स्थानीय ग्रामीण मनेश नुरूटी ने पास ही एक स्मारक पर तिरंगा फहराया था। इसके अगले दिन नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी थी। उस घटना के बाद से ही पुलिस इस इलाके में नक्सली गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी।

फिलहाल इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों का मानना है कि मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों को भी चोटें आई होंगी।