The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पुलिस विभाग के कुल 58 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें 45 डीएसपी, 7 सहायक सेनानी और 6 शाखा डीएसपी शामिल हैं।
हाल ही में निरीक्षक से डीएसपी बने अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इन्हीं में से रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन का सीएसपी नियुक्त किया गया है।
इस तबादला सूची को सरकार द्वारा नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया और कार्य सुचारु संचालन के दृष्टिगत जारी किया गया है।