भानुप्रतापुर/रायपुर। BJP candidate Bramhanand Netam: नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार के मामले में फंसे भानुप्रतापुर उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ भानुप्रतापपुर चुनाव कार्यालय पहुंचे हैं। नेताम के साथ पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, ओपी चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद हैं।
BJP candidate Bramhanand Netam: बता दें कि झारखंड़ पुलिस ने नेताम की की गिरफ्तारी को लेकर कांकेर पुलिस से संपर्क साधा है। साथ ही टीम ने भाजयुमा नेता दीपांकर सिन्हा और कांकेर के माझापारा में नरेश सोनी के घर भी दबिश दी है। लेकिन, दोनों ही घर पर नहीं मिले। झारखंड पुलिस के चालान में ब्रह्मानंद नेताम के साथ-साथ नरेश सोनी और दीपांकर सिन्हा का नाम भी शामिल है।