The Duniyadari :रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सरकार के सुचारू संचालन एवं जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु यह विभागीय वितरण किया गया है।
मंत्री श्री गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामीण उद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके नेतृत्व में राज्य में शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने, ग्रामीण उद्योगों को प्रोत्साहित करने तथा विधिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बनाए जाने की दिशा में कार्य होंगे।
श्री गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग सौंपा गया है। यह विभाग युवाओं के कौशल उन्नयन एवं रोजगार सृजन के साथ-साथ अनुसूचित जाति समाज के समावेशी विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
श्री राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इससे राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक पर्यटन एवं विरासत स्थलों के संवर्धन को नई दिशा मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से मंत्रिमंडल के सहयोगियों को शुभकामनाएं दीं और कहा:
“सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्व के साथ मेरे कैबिनेट के सहयोगी नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने तैयार हैं। सभी मंत्री प्रदेश की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने, हमारे संकल्पों की सिद्धि कर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में अपना योगदान देने समूची प्रतिबद्धता के साथ तैयार हैं।”
छत्तीसगढ़ सरकार जनता से जुड़े मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समावेशी विकास की दिशा में तेजी से कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है।