The Duniyadari : रायपुर, 3 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ-साथ दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह एक साथ कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई मुख्य रूप से कृषि कारोबार और उससे जुड़े व्यवसायियों पर केंद्रित है।
रायपुर में शंकर नगर के कारोबारी पर दबिश
रायपुर के शंकर नगर इलाके में कारोबारी विनय गर्ग के आवास और दफ्तर पर ईडी की टीम पहुँची। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान 8 से 10 अधिकारियों की टीम मौजूद है, जिनके साथ सशस्त्र बल भी सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए हैं।
कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
राजधानी रायपुर में अलग-अलग इलाकों में करीब 8 से 10 स्थानों पर दबिश दी जा रही है। इसके अलावा दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में भी ईडी के अधिकारी सक्रिय हैं। अचानक हुई इस छापेमारी से स्थानीय व्यापार जगत में हलचल मच गई है।
कार्रवाई का मकसद अभी स्पष्ट नहीं
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि ईडी की यह बड़ी कार्रवाई किस मामले या घोटाले से जुड़ी हुई है। विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों से संबंधित हो सकती है।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा से बचने के लिए ईडी की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात हैं। जिन ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, वहां बाहरी लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।