The Duniyadari: छत्तीसगढ़ में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी है। बिलासपुर में कर्मियों ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन करते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का मुखौटा पहनकर “क्या हुआ तेरा वादा” गाना बजाया।
सरकार की चेतावनी
– सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आज शाम तक काम पर वापसी नहीं की गई तो बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
– एनएचएम संघ के अध्यक्ष दिलीप मिरी को ज्वाइंट हेल्थ डायरेक्टर की तरफ से नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें 24 घंटे के भीतर कार्यस्थल पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं।
हड़ताल के कारण
– एनएचएम कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिनमें पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, नियमितीकरण और वेतन वृद्धि शामिल हैं।
– कर्मचारी संघ का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है और बार-बार आश्वासन देने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
हड़ताल का प्रभाव
– हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं, और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
– सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और अन्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं, और मरीजों को लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है ।




























