छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट, 3455 नए मरीज, रायपुर में 1024  पॉजि​टिव, जानें बाकी जिलों का हाल

0
573

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां आए दिन अलग अलग जिलों से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं आज शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3455 नए मरीज मिले है। वहीं चार लोगों की मौत हुई है।

इनमें रायपुर-1, धमतरी-1, गरियाबंद-1, और कोरबा में एक व्यक्ति की कोरोना के चलते अपनी जान चली गई है। रायपुर में 1024 मरीज, रायगढ़ 455, दुर्ग 463, बिलासपुर 372, और कोरबा में 319 नये मरीज मिले हैं।

देखें जिलेवार आंकड़े….