छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 7 नक्सली गिरफ्तार

7
Oplus_16908288

The Duniyadari: बीजापुर- छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), भैरमगढ़ और मिरतुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से बम, डेटोनेटर और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है। ये कार्रवाई बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में की गई, जहां सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और DRG की टीम ने जंगलों में दबिश दी और 7 सक्रिय नक्सलियों को धर दबोचा।