The Duniyadari : रायपुर। राज्य शासन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर बदलाव किया है। वर्तमान एसपी आईपीएस आशुतोष सिंह को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। अब वे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
वहीं इस पद पर आईपीएस प्रभात कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें महासमुंद जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आदेश गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा आज जारी किया गया।















