छत्तीसगढ़ में पुलिस से बचने भाग रहे तस्करों की कार पलटी, महिला समेत चार गिरफ्तार

0
89

बिलासपुर- पुलिस से बचने भाग रहे तस्करों की कार सड़क से उतरकर पलट गई। कार सवार गांजा तस्कर पुलिस से बचने के लिए भागने लगे। इधर पीछे लगी पुलिस की टीम ने भाग रहे दो लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने गांजा मंगाने वाली महिला और उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। चारों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एक कार में कोरबा की ओर से गांजा लेकर तखतपुर की ओर जा रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने रतनपुर और सकरी पुलिस को घेराबंदी के निर्देश दिए। सकरी और रतनपुर पुलिस की टीम ने काठाकोनी घोंघा नाला के पास घेराबंदी की।

पुलिस की घेराबंदी को देखकर कार सवार वाहन मोड़कर भागने लगे। इसी हड़बड़ी में तस्करों की कार सड़क से उतरकर नाले में पलट गई। कार पलटने के बाद तस्कर वाहन छोड़कर भागने लगे। इधर तस्करों के पीछे लगे जवानों ने भी उनके पीछे दौड़ लगा दी।

जवानों ने भाग रहे विष्णु चंद्रा उर्फ बबलू(42) निवासी आमगांव जिला सक्ती और सोहन साहू उर्फ गोलू(22) निवासी पेंड्री नवागढ जिला जांजगीर-चांपा को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि तखतपुर में रहने वाली महिला कांति उर्फ काजल(36) और उसके पति प्रदीप पांडेय(46) ने गांजा मंगाया है।

पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की कार और 16 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

एसपी रजनेश सिंह ने नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के पकड़े जाने पर उनके संपत्ति की जांच के निर्देश दिए हैं। सकरी थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपित की संपत्ति की जांच कराई जाएगी। अवैध गतिविधियों से कमाई गई संपत्ति को विधिवत कुर्क कराया जाएगा। इसके लिए पत्राचार किया जा रहा है।

टीम में ये रहे शामिल

गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर रतनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रजनीश सिंह, सकरी थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा, एएसआइ हेमंत आदित्य, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक सुमंत कश्यप, रूपेश कौशिक, अमित पोर्ते, नंदकुमार यादव, सरफराज खान, तरुण केशरवानी, महिला आरक्षक सुनीता धुर्वे, दुर्गा ओग्रे की टीम ने कार्रवाई की है।