छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 38 अधिकारियों के विभाग बदले, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

26

The Duniyadari : रायपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक ढांचे में व्यापक बदलाव करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा और सचिवालय सेवा के कुल 38 अधिकारियों का विभागीय पुनर्विन्यास कर दिया है। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय से जारी आदेश (ESTB-102(1)/4/2024-GAD-8) के अनुसार सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और अगले आदेश तक मान्य रहेंगे।

कृषि–पशुधन–स्वास्थ्य सहित कई अहम विभागों में फेरबदल

जारी सूची में सबसे पहले संयुक्त सचिव राजीव अहिरे का नाम शामिल है। उन्हें आवास एवं पर्यावरण तथा योजना—आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अतिरिक्त दायित्वों से मुक्त कर कृषि विकास, किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं उप सचिव सूर्यकिरण तिवारी को कृषि और जैव प्रौद्योगिकी विभाग से हटाकर पशुधन विकास एवं मत्स्यपालन विभाग में भेजा गया है।

GAD पूल से कई अधिकारियों की नई नियुक्ति

GAD पूल में पदस्थ दुर्गेश कुमार वर्मा को योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का प्रभारी बनाया गया है।

लवीना पांडे को आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास तथा पिछड़ा वर्ग–अल्पसंख्यक विभाग के अतिरिक्त कार्यों से मुक्त कर चिकित्सा शिक्षा विभाग में पूर्णकालिक जिम्मेदारी दी गई है।

गृह विभाग में महत्वपूर्ण प्रभार परिवर्तन

आदेश में गृह विभाग से जुड़े कई अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव शामिल हैं।

  • श्रीकांत वर्मा को गृह विभाग के अतिरिक्त दायित्वों से मुक्त किया गया।
  • रामप्रसाद चौहान का समाज कल्याण विभाग से अतिरिक्त प्रभार हटाया गया, जबकि गृह विभाग का मूल कार्य यथावत रहेगा।
  • रूचि शर्मा को पर्यटन–संस्कृति से जुड़े गृह विभाग के अतिरिक्त दायित्व से अवमुक्त किया गया।

नगरीय प्रशासन, राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता में भी बदलाव

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में भागवत प्रसाद जायसवाल को नई तैनाती मिली है।

सहकारिता विभाग के के.के. भूआर्य को स्थानांतरित कर सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-1) भेजा गया है।

कुसुम एक्का को योजना—आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से हटाकर गृह विभाग में पदस्थ किया गया है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में अन्वेष धृतलहरे और विमल शांडिल्य के प्रभारों में बदलाव हुआ है। शांडिल्य को अब योजना—आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सौंपा गया है।

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और श्रम विभाग में भी फेरबदल

  • अंकिता गर्ग को श्रम विभाग के अतिरिक्त कार्य से मुक्त किया गया।
  • रविंद्र मेढ़ेकर को जल संसाधन विभाग भेजा गया।
  • कश्यप कृष्ण गौतम कौशल विकास विभाग में पूर्ववत कार्यरत रहेंगे।

ऊर्जा, परिवहन और वाणिज्यिक कर विभाग में नई जिम्मेदारियाँ

ऊर्जा विभाग में अरुण हिंगवे को पूर्ण प्रभार देते हुए अतिरिक्त दायित्व समाप्त किया गया।

परिवहन विभाग से अंशिका ऋषि पांडे, अरविंद खोब्रागढ़े सहित अन्य अधिकारियों का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया।

वाणिज्यिक कर विभाग में विजया खेस्स को ग्रामोद्योग विभाग में भेजा गया है, जबकि अंजू सिंह को विभाग के अतिरिक्त कार्य से मुक्त किया गया।

मुख्यमंत्री सचिवालय और सुशासन विभाग में भी बदलाव

मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ सूरज कुमार साहू से सुशासन एवं अभिसरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।

इसी तरह घनश्याम सिंह तंवर को भी केवल मुख्य सचिवालय में रखा गया है।

कृषि और जनसंपर्क विभाग में नई तैनाती

वैभव क्षेत्रज्ञ को जनसंपर्क विभाग से हटाकर कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग भेजा गया है।

पूनम सोनी को कृषि विभाग के साथ मुख्य सचिव कार्यालय का भी दायित्व सौंपा गया है।

नई जिम्मेदारियाँ — प्रशासनिक गति और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में कदम

सरकार का कहना है कि यह व्यापक फेरबदल विभागीय समन्वय सुधारने, कामकाज तेज करने और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से किया गया है। नए साल से पहले इस बड़े प्रशासनिक पुनर्गठन को शासन की “मेगा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्जरी” के रूप में देखा जा रहा है।