छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता: 1.5 करोड़ के इनामी भूपति समेत 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

7

The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। मोस्ट वांटेड नक्सली मोझुल्ला उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा ने अपने लगभग 60 साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर रहे भूपति पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस आत्मसमर्पण को नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, “पूरा देश देख रहा है कि हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं और लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया किया जाए। हमें पूरा भरोसा है कि यह संकल्प अवश्य पूरा होगा। इससे छत्तीसगढ़, विशेषकर बस्तर क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी।”

सूत्रों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में कई डिवीजन कमेटी मेंबर (DVCM) और एरिया कमेटी मेंबर (ACM) स्तर के नक्सली शामिल हैं। इनमें से कई कुख्यात मुठभेड़ों में भी शामिल रह चुके हैं और लंबे समय से पुलिस व सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बने हुए थे।

भूपति को छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र तक फैले नक्सली नेटवर्क का प्रमुख चेहरा माना जाता था। उसके आत्मसमर्पण से संगठन को बड़ा झटका लगा है और सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि इससे बस्तर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी आएगी।