छत्तीसगढ़ में बदला मौसम: रायपुर में धूलभरी आंधी, बिलासपुर में बारिश

239

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम (Weather changed in Chhattisgarh) में तेजी से बदलाव हुआ है। राजधानी रायपुर में (dusty storm in Raipur) धूलभरी तेज हवाएं चलने से लोग परेशान हुए वहीं बिलासपुर व दुर्ग संभाग में कई क्षेत्रों पर बारिश हुई है। हालांकि मौसम बदलने से गुरुवार को तापमान में थोड़ी कमी रही। गुरुवार को सबसे अधिक 42.7 डिग्री सेल्सियस तापमान सारंगढ़ में दर्ज किया गया।

इन जिलों में हल्की बारिश का अनुमान

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरा स्थित है। साथ ही, छत्तीसगढ़ से तेलंगाना तक एक द्रोणिका 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके कारण दुर्ग संभाग के उत्तरी जिलों में और बिलासपुर संभाग के जिलों में गुरुवार को बारिश हुई है। प्रदेश के उत्तर में उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिणी हवा का आगमन बना हुआ है। 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी स्थिति बन सकती है।