छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 94% मतदाता सूची मिलान की ओर, सिर्फ 6% को देने होंगे दस्तावेज

20

The Duniyadari :रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत राज्य के करीब 6 प्रतिशत मतदाता ही ऐसे हैं, जिन्हें अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। अधिकारियों के अनुसार, अब तक बीएलओ (BLO) द्वारा किए गए मतदाता सूची मिलान का औसत 71 प्रतिशत तक पहुंच चुका है, जो आगामी सर्वे चरण में बढ़कर 94 से 95 प्रतिशत तक हो सकता है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक, इस बार वर्ष 2003 की मतदाता सूची को आधार बनाकर मिलान कार्य किया जा रहा है। पिछले दो दशकों में बड़ी संख्या में मतदाता अपने स्थान से अन्यत्र स्थानांतरित हुए हैं और कई मतदान केंद्रों का परिसीमन भी हुआ है। ऐसे में एन्यूमरेशन फेज में घर-घर सर्वे के दौरान यह अनुपात और बढ़ने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य की मतदाता सूची में महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत है। 2003 के बाद विवाह और स्थानांतरण के कारण कई महिला मतदाता नए क्षेत्रों में दर्ज हुई हैं। एन्यूमरेशन फेज के दौरान 15-20 प्रतिशत अतिरिक्त महिला मतदाताओं का मिलान होने की संभावना जताई गई है।

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कई तकनीकी नवाचार किए हैं। किसी भी तरह की दिक्कत या जानकारी के लिए मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं या BLO Call Request के माध्यम से सीधे सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के बाद राज्य में मतदाता सूची और अधिक सटीक, पारदर्शी और अद्यतन बनने की उम्मीद है।