छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की तीसरी सूची जारी, 10 शिक्षकों के तबादले अनुमोदित

21

The Duniyadari : रायपुर:राज्य के शिक्षा विभाग ने बुधवार को शिक्षक स्थानांतरण की तीसरी सूची जारी कर दी है। नई सूची में व्याख्याता, सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक और शिक्षक (ई संवर्ग) के कुल 10 शिक्षकों के नाम शामिल किए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह सूची हाल ही में जारी स्थानांतरण प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसके माध्यम से पात्र शिक्षकों को उनकी पसंद के अनुसार नए पदस्थापन स्थल आवंटित किए जा रहे हैं।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्थानांतरण प्रक्रिया पारदर्शी और मेरिट आधारित ढंग से पूरी की जा रही है। इस सूची के जारी होने के साथ ही शिक्षकों के स्थानांतरण अभियान का एक और चरण संपन्न हो गया है।