छत्तीसगढ़ में शिक्षा मंत्री का सख्त फरमान: शराबी शिक्षक होंगे बर्खास्त

8

The Duniyadari: प्रदेशभर से लगातार शिकायतें मिलने के बाद शिक्षा मंत्री ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों के अनुशासन को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। प्रदेश में कुछ ऐसे शिक्षक हैं जो शराब के नशे में स्कूल पहुँचकर पढ़ाई की जगह लापरवाही करते हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बताया कि सरकार न सिर्फ शिक्षकों के वेतन और सुविधाओं में सुधार कर रही है, बल्कि उनकी कार्यशैली और अनुशासन पर भी निगरानी रख रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब के नशे में स्कूल आने वाले और पढ़ाई में ध्यान न देने वाले शिक्षक बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

मंत्रालय को प्रदेशभर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक बच्चों की पढ़ाई पर नकारात्मक असर डाल रहे हैं। इसी कारण सरकार ने इस दिशा में सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।