VIDEO: छत्तीसगढ़ में हाईवे से गायब कार कुएं से निकली बाहर! दिल दहला देने वाली घटना

0
444

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नेशनल हाईवे-30 से लापता हुई कार कुएं में गिरी मिली है। फिलहाल कार को बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें सभी के शव मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि कार को कुएं से बाहर निकालने में क्रेन और जेसीबी वाहनों की मदद ली गई।

 

बता दें कि शनिवार की रात जंगलवार कॉलेज के पास से कार सवार लापता हो गए थे। सभी कांकेर शहर के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर शनिवार रात को लौट रहे थे। हाईवे से कार सहित लापता होने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया था। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लोगों की तलाश में जुटी थी।