छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात: ग्रामीणों की चिंता बढ़ी

28

The Duniyadari: छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात ग्रामीणों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है। मरवाही जिले के कोटमी खुर्द जंगल में हाथी के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सरगुजा जिले के उदयपुर वन परीक्षेत्र में 12 हाथियों के झुंड के पहुंचने से दहशत का माहौल बन गया है।

मरवाही में हाथी का हमला

– *मोहर सिंह पर हमला*: मरवाही जिले के कोटमी खुर्द जंगल में एक हाथी ने मोहर सिंह नामक युवक पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

– *गंभीर चोटें*: उसके पैर की हड्डी टूट गई और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गहरी चोटें आईं।

– *इलाज जारी*: ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल गौरेला पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

सरगुजा में हाथियों का झुंड

– *12 हाथियों का झुंड*: सरगुजा जिले के उदयपुर वन परीक्षेत्र में 12 हाथियों का झुंड पहुंच गया है, जिससे दहशत का माहौल बन गया है।

– *नुकसान*: हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया और खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला।

– *ग्रामीणों की परेशानी*: ग्रामीणों के अनुसार हाथियों की मौजूदगी से पूरा इलाका भयभीत है और कई गांवों के लोग रातें जंगल से दूर सुरक्षित स्थानों पर गुजारने को मजबूर हो गए हैं।

वन विभाग की कार्रवाई

– *निगरानी*: वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

– *सतर्कता*: ग्रामीणों को सतर्क रहने और समूह में ही आवाजाही करने की सलाह दी गई है।

– *मुआवजा*: फसल और घरों के नुकसान का सर्वे कर मुआवजा संबंधित कार्यवाही शुरू की गई है।