छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) घोटाले में ED की कार्रवाई

23

The Duniyadari: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। ED ने शनिवार को दो लग्जरी गाड़ियां, पोर्शे केयेन कूप और मर्सिडीज-बेंज, जब्त की हैं। ये गाड़ियां मोक्षित कॉर्पोरेशन के नाम पर पंजीकृत हैं, जो घोटाले के मुख्य आरोपी शशांक चोपड़ा और उनके पिता शांतिलाल चोपड़ा की पार्टनरशिप फर्म है।

*घोटाले का विवरण*

CGMSC घोटाले में शशांक चोपड़ा और उनके सहयोगियों ने फर्जी डिमांड उठाकर मेडिकल इक्विपमेंट और रिएजेंट की आपूर्ति दिखाई। इसके बाद बाजार मूल्य से अधिक दाम पर बिल तैयार किए गए। अधिकारियों की मिलीभगत से ये बिल पास हुए और भुगतान जारी हुआ, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगा।

*ED की कार्रवाई*

ED ने 28 अगस्त को दुर्ग में शशांक चोपड़ा और अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा था। उसी कार्रवाई के दौरान मिली जानकारी के आधार पर दोनों गाड़ियों को सीज किया गया। एजेंसी के अनुसार, यह गाड़ियां संदिग्ध स्रोत से अर्जित धन से खरीदी गई हैं। इससे पहले 30 जुलाई 2025 को भी आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जिसमें 40 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त और फ्रीज की गई थी।

*आगे की कार्रवाई*

अब ED सीधे स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों पर ध्यान केंद्रित करने वाली है। माना जा रहा है कि जिन अधिकारियों ने टेंडर हेराफेरी और फर्जी खरीद प्रक्रिया को मंजूरी दी, उन पर बहुत जल्द सख्त कार्रवाई हो सकती है। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कई नाम इस घोटाले में सामने आ चुके हैं, और ACB/EOW पहले ही इनके खिलाफ चार्जशीट पेश कर चुकी है ।