रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन में जल जीवन मिशन का लक्ष्य पूरा नहीं होने को लेकर प्रश्नकाल में जबर्दस्त हंगामा हुआ। पीएचई मंत्री रुद्र गुरू विपक्ष के सवालों पर सदन में घिरते नज़र आये। सवालों का समुचित जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
सदन की कार्यवाही शुरु होते ही बीजेपी की रंजना साहू ने सवाल पूछते हुए कहा था कि लक्ष्य पूरा क्यों नहीं हुआ और इसमें राज्यांश और केंद्रांश कितना है।
जिसके जवाब में पीएचई मंत्री ने माना कि कोविड के कारण मिशन के काम में देरी हुई। लेकिन, टेंडर लगना शुरू हो गया है और समय सीमा में काम पूरा किया जाएगा।
इसके बाद अजय चंद्राकर ने सवालों की झड़ी लगा दी। बाद में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बृजमोहन अग्रवाल भी इस सवाल पर सरकार को जमकर घेरा। देर तक हंगामा मचने के बाद विपक्ष ने विधानसभा से बर्हिगमन कर दिया।
इससे पहले सदन ने दिवंगत पूर्व सांसद चक्रधारी सिंह और पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। 10 मिनट बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ। इसमें वन विभाग, ऊर्जा, नगरीय प्रशासन और खनिज विभाग से सवाल पूछे जा रहे हैं।