छत्तीसगढ़ व्यापम की परीक्षा में हाईटेक नकल : पकड़ी गई परीक्षार्थी पर FIR दर्ज, व्यापम ने कहा- परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने अपनाई जा रही “जीरो टॉलरेंस” नीति

12
Oplus_16908288

The Duniyadari: रायपुर– छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का एक बड़ा और संगठित मामला सामने आया था, जिसके बाद व्यापम ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाते हुए आरोपी परीक्षार्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

बता दें कि यह घटना बिलासपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा (परीक्षा केंद्र क्रमांक 1309) की है, जहां रविवार को एक परीक्षार्थी ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकल करने का प्रयास किया। जैसे ही यह मामला पकड़ में आया, केंद्र प्रशासन ने पूरे मामले की जानकारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) को दी और सरकंडा थाना पुलिस को सूचना देकर संबंधित परीक्षार्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, परीक्षा केन्द्र परिसर के बाहर मौजूद अनुराधा बाई नामक युवती वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन की मदद से अंदर कक्ष क्रमांक 7 में बैठी परीक्षार्थी अन्नु सूर्या (रोल नंबर 13091014) को उत्तर भेज रही थी। यह पूरी चालबाजी तब उजागर हुई जब एक सतर्क ऑटो चालक को युवती की गतिविधियों पर शक हुआ।

उसने तुरंत अपने परिचित एनएसयूआई नेता विकास ठाकुर को सूचना दी। इसके बाद विकास अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और पाया कि युवती के पास हाईटेक डिवाइसेस हैं, जिनके जरिए वह परीक्षा हॉल में बैठी परीक्षार्थी को उत्तर भेज रही थी। बाहर बैठी युवती से पूछताछ करने पर परीक्षा में शामिल उसकी सहेली का भी खुलासा हुआ।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर परीक्षा स्टाफ ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए परीक्षार्थी अन्नु की तलाशी ली। तलाशी के दौरान हिडन कैमरा और माइक्रो स्पीकर जैसी हाईटेक डिवाइसेस उसके अंतःवस्त्रों में छिपी हुई पाई गईं। यह सभी उपकरण नकल में उपयोग किए जा रहे थे। घटना का पूरा वीडियो मौके पर मौजूद युवकों द्वारा बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

व्यापम और जिला प्रशासन ने इस मामले को बेहद गंभीर बताया है और स्पष्ट किया है कि परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाई गई है। भविष्य में इस तरह की किसी भी अनुचित गतिविधि पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।