छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत

5

The Duniyadari : रायपुर, 11 जनवरी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के आठवें प्रदेश अधिवेशन में महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके तहत राज्य के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया, जो अब केंद्र सरकार के समान रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है। लंबे समय से DA बढ़ोतरी की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस घोषणा का स्वागत किया है। इससे कर्मचारियों की आमदनी में इजाफा होगा और महंगाई के दबाव से कुछ राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार जल्द ही इस बढ़ोतरी से जुड़े आधिकारिक अधिसूचना/आदेश जारी करने की तैयारी में है। कर्मचारियों को इस बढ़ोतरी का एरियर मिलेगा या नहीं, इस संबंध में अंतिम स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन सरकार इसे एक कर्मचारी-हितैषी कदम के रूप में देख रही है।