Chhattisgarh: CM Bhupesh Baghel asked why did RSS need coordination meeting, Raman Singh gave such an answer, read full news
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के समन्वय बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी बहस शुरू हो गई है। भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संघ और भाजपा के रिश्तों पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और संघ के बीच दरार आ चुकी है। इस दरार को भरने संघ समन्वय बैठक कर रहा है। आखिरकार संघ को समन्वय बैठक की जरूरत क्यों पड़ी है।
बघेल ने कहा कि आखिरकार संघ को समन्वय बैठक की जरूरत क्यों पड़ी। समन्वय से समझ में आता है कि दोनों के बीच गहरी खाई खिंची हुई है। केवल इस दरार को भरने ही समन्वय बैठक हो रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते तीन दिनों से रायपुर में हैं।
सीएम बघेल ने कहा, RSS प्रमुख मोहन भागवत सहित आरएसएस से जुड़े लोग 7 दिनों से छत्तीसगढ़ में हैं। 3 दिनों से समन्वय समिति की बैठक चल रही है। उसमें आखिर क्या बात हुई। भाजपा के लोग बयान देते रहते हैं, लेकिन RSS को 3 दिन तक बंद कमरे में समन्वय बैठक की जरूरत आखिर क्यों पड़ गई। आरएसएस को इसका जवाब देना चाहिए।
रमन ने दिया ऐसा जवाब-जाकी जितनी बुद्धि हो, उतनी वो बतलाय
सीएम भूपेश बघेल के बयान पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा- भूपेश बघेल की घबराहट, चिड़चिढ़ापन से साफ जाहिर है कि उनके पैरों से जमीन खिसक गई है।
रायपुर में RSS के अधिवेशन से मुख्यमंत्री का मानसिक स्तर असंतुलित हो गया, इसलिए ऊटपटांग बयान दे रहे हैं। “जाकी जितनी बुद्धि हो, उतनी वो बतलाय, ताको बुरा ना मानिये, और कहाँ से लाय…।