छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना ने अब इस नेता के खिलाफ खोला मोर्चा… अवैध निर्माण पर हो कार्रवाई, नही तो अपने तरीके से…

226

कोरबा। छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना ने अब इस भाजपा नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसपी को लिखे चिट्ठी में कहा है कि एकता नगर में नेता जी अवैध कब्जा कर भवन निर्माण करा रहे हैं। अवैध निर्माण पर जल्द करें कार्रवाई नही तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। क्रांति सेना के लेटर बम से एक बार फिर हड़कंप मच गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना ने पुलिस अधीक्षक को एक चिट्ठी लिखकर भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल के अवैध कब्जे में हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता एकतानगर में अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि पर मकान निर्माण करा रहा है जो अपने रहने के लिये नही बल्कि बाहर से बालको में काम करने वालो को किराया देने के लिए है, जबकि आपको यह बताते हुए बड़ा दुख हो रहा हैं कि एक तरफ स्थानीय लोगो को रहने के लिए शहर के भीतर एक इंच जमीन नही मिल रहा है और फवार फूल नेता जो जमीन सरकारी है वो हमारी का नारा देते हुए लगातार सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। चिट्ठी में इस बात का उल्लेख हैं कि एकता नगर में हो रहे निर्माण पर कार्रवाई नही की गई तो छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना अपने तरीके से कब्ज खाली कराने की चेतावनी भी दी है।