छत्तीसगढ़ बाढ़ ब्रेकिंगः  रायगढ़ जिले में बारिश से बढ़ा महानदी का जलस्तर , पुसौर और सरिया बना राहत शिविर, प्रशासन अलर्ट पर

0
124

Chhattisgarh: Mahanadi water level increased due to rain in Raigad district, Pusaur and Saria became relief camps, administration on alert

रायपुर/रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर आ चुके हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाकी जिलों में भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। नदियों का जलस्तर खतरे निशान के करीब पहुंच चुका है।

प्रदेश के रायगढ़ जिले में महानदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। जिले के पुसौर और सरिया में बाढ़ राहत शिविर लगाया गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का कहा जा रहा है। महानदी के तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

बचाव राहत के लिए कलेक्टर रानू साहू ने सारंगढ़, पुसौर, बरमकेला विकासखंड के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने और राहत और बचाव कार्य के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर लगातार लोगों के राहत के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रही हैं।

0-500 लोगों को बाढ़ राहत शिविर में दिया गया आश्रय

जिला कार्यालय के आपदा प्रबंधन शाखा प्रभारी से प्राप्त जानकारी अनुसार बाढ़ से मुख्य रूप से पुसौर और सरिया तहसील के गांव प्रभावित हुए हैं। पुसौर में 4 जगहों पर बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं। जिनमें बोन्दा, छिछोर उमरिया, छोटे हल्दी और पडिग़ांव शामिल हैं। पडिग़ांव शिविर मे लगभग 500 लोगों को शेल्टर दिया गया है। सरिया तहसील में सांकरा और लुकापारा में राहत शिविर बनाए गए हैं। सांकरा में रैबो के 28 और लुकापारा शिविर में ठेगागुड़ी और बोरिदा के 122 लोगों को शेल्टर दिया गया।

0-नगर सेना की 3 टीमें तैनात

जहां जलस्तर बढ़ रहा है वहां से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर नगर सेना की टीमें तैनात कर दी गई हैं। इनमें से 2 टीमें सरिया और 1 टीम पुसौर में तैनात है।

0-बाढ़ राहत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, नंबर्स जारी

रायगढ़ जिले में विगत दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के परिप्रेक्ष्य में बाढ़/अतिवृष्टि से किसी भी प्रकार की क्षति होने की सूचना एवं सहायता के लिये कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर जिला कार्यालय रायगढ़ एवं तहसील स्तर पर बाढ़ आपदा राहत के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। जनसामान्य उक्त कन्ट्रोल रूम में जारी नंबरों पर संपर्क कर बाढ़/अतिवृष्टि के संबंध में सूचना दे सकते है।

0-कन्ट्रोल रूम में संपर्क के लिए जारी दूरभाष नंबर

जिला कार्यालय कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07762.223750ए नगर पालिक निगम रायगढ़ 07762.222911, 07762.101 है। इसी तरह तहसील रायगढ़ 07762.222135, पुसौर 07762.262862, बरमकेला 07768.265041, सारंगढ़ 07768.233708, खरसिया 07762.272757, घरघोड़ा 07767.284861, तमनार 07767.281741, लैलूंगा 07767.274275 तथा तहसील धरमजयगढ़ 07767.266232 है।

0-राजस्व अमले का अलर्ट रहने के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर प्रभावित गांवों में तत्काल तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई व पटवारी को तैनात किया जा रहा है। प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने व उनके भोजन के लिए समुचित व्यवस्था के लिए सीईओ जनपदों व खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को ऐसे प्रभावित इलाकों में डॉक्टरों व मेडिकल स्टॉफ की टीम भेजने के निर्देश सीएमएचओ को दिए हैं। उन्होंने सभी जरूरी दवाइयों का स्टॉक भी रखने के लिए कहा है। बाढ़ से प्रभावित पशुधन के उपचार व देखरेख के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश उप संचालक पशुपालन को दिए गए हैं। इसके साथ आदिवासी विकास विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को भी अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।