छत्तीसगढ़ में आज फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या 250 के पार, दुर्ग बना नया हॉटस्पाट, 3 की मौत

161

रायपुर (CG Covid.19 Update 9 July)। छत्तीसगढ़ में
जुलाई माह से शुरु हुई कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार 9 जुलाई को छत्तीसगढ़ में कुल 258 नए कोविड मरीज सामने आए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 45 मामले दुर्ग जिले से मिले है। इससे पहले शुक्रवार को भी 300 के करीब नए मरीज सामने आये थे।

प्रदेश में आज कुल 163 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं राज्य में आज कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1455 है। आज प्रदेश में 10,187 टेस्ट हुए है।

देखें जिलेवार आंकड़ें कहां कितने मरीज

 

रायपुर से 40, राजनांदगांव से 23, बालोद से 07, बेमेतरा से20, कबीरधाम से 03, रायपुर से 40, धमतरी से 6, बलौदा बाजार से 17, महासमुंद से 05, गरियाबंद से 01, बिलासपुर से 29, रायगढ़ से 11, कोरबा से 05, जांजगीर-चाम्पा से 10 मुंगेली से 05, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 9, कोरिया से 07,सूरजपुर से 05, बलरामपुर से 04, जशपुर से 03, बस्तर से 01, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल हैं।