रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 13 हजार 231 सैंपलों की जांच हुई जिसमे 453 नए मरीजों की पहचान हुई है। सबसे ज्यादा 88 मामले दुर्ग जिले से सामने आए हैं वहीँ राजधानी रायपुर से 61 मरीजों की पहचान हुई है।
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.42 प्रतिशत हो गई है। वहीँ सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2389 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
453 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 296 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/SxDujDEThO
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 15, 2022