छत्तीसगढ़ में आज मिले 450 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मरीजों में हुई भारी बढ़ोत्तरी..

0
129

रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 13 हजार 231 सैंपलों की जांच हुई जिसमे 453 नए मरीजों की पहचान हुई है। सबसे ज्यादा 88 मामले दुर्ग जिले से सामने आए हैं वहीँ राजधानी रायपुर से 61 मरीजों की पहचान हुई है।

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.42 प्रतिशत हो गई है। वहीँ सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2389 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।