छत्तीस का आंकड़ा गढ़ पर पड़ेगा भारी’, BJP प्रवक्ता सुधांशु बोले- जहां ED की पूछताछ वहीं कांग्रेस क्रांति कर रही

0
229

रायपुर।छत्तीसगढ़ आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के बजाए सत्ता के सरोकार में लगी है। कांग्रेस में इस वक्त वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। दोनों पक्ष कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को साधने में जुटी हुई है। इन दोनों के बीच में छत्तीस का आंकड़ा है और वह कांग्रेस के इस गढ़ पर भारी पड़ेगा। कांग्रेस इन दिनों अपने शीर्ष नेता जिनसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ हो रही है वहीं क्रांति कर रही है। जनहित के मुद्दे पर कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही।

प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर आए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्य है। हमारे कार्यकाल में कल्याण के कई काम हुए। कांग्रेस की वजह से आज आदिवासी नक्सली या धर्मांतरण के चंगुल में फंसे है। आदिवासी सम्मान, कानून व्यवस्था, सरकार में सामंजस्य सभी में भूपेश सरकार विफल रही है। आगामी विधानसभा चुनाव जनता इस सरकार को जवाब देकर भाजपा के पक्ष में निर्णायक जनादेश देगी। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में 2014 के बाद से भारी अंतर आया है। 8 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 गुना अर्थव्यवस्था को बढ़ाया है।
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बदहाल
छत्तीसगढ़ के सीएम को हिमाचल प्रदेश में ऑब्जर्वर बनकर वहां वादा करते हैं कि संविदा कर्मचारियों को नियमित कर देंगे। मैं यह पूछता हूं। यहां तो आप सत्ता में हैं। यहां के संविदा कर्मियों को क्यों नियमित नहीं कर रहे। कांग्रेस की करनी और कथनी में भारी अंतर है। त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगड़ते जा रही है। कवर्धा में जब कानून व्यवस्था की स्थिति बेहाल थी, तब सरकार दिल्ली में डेरा डालकर बैठी थी। अपने पार्टी के एक नेता के लिए सरकार दिल्ली में बैठी रहती है। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने में प्रदेश सरकार फिसड्डी साबित हुई।