The Duniyadari : बलरामपुर। जिले के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद से सातवीं कक्षा की छात्रा इतनी डरी हुई है कि उसने त्रैमासिक परीक्षा तक छोड़ दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक शाला झोर का है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल में पदस्थ शिक्षक घूरन पटेल ने छात्रा से आपत्तिजनक हरकत की। डर और सदमे की वजह से बच्ची ने यह बात पहले घर पर अपनी बड़ी बहन को बताई। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट और एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। हालांकि, घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।
ग्रामीण और परिजन दोनों ही आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने न केवल इलाके में आक्रोश फैलाया है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़कर जेल भेजा जाएगा।