छात्र की आत्महत्या के बाद भड़के युवकों ने टीचर पर किया हमला, धारदार हथियार से वार कर किया घायल

16

The Duniyadari: गौरेला-पेंड्रा-मारवाही- जिले के पतेराटोला थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जहां दो युवकों ने एक शिक्षक के घर में घुसकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सेंट मेरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी (33) पर हुए इस हमले में उन्हें हाथ-पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

मामले की पृष्ठभूमि में शनिवार को घटित एक दुखद घटना है, जब 9वीं कक्षा के एक छात्र ने टीचर की फटकार से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक छात्र पतेराटोला का ही निवासी था, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल था।

सोमवार रात लगभग 11.30 बजे जब दिनेश त्रिपाठी अपने परिवार के साथ सो रहे थे, तभी गोलू ठाकुर (30) और उसका छोटा भाई (28) उनके घर में घुस आए और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। किसी तरह शिक्षक जान बचाकर पड़ोसी के घर में छिपे और अपनी जान बचाई।

घायल शिक्षक ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।