जंगल के बीच फिल्मी सीन: पुलिस ने पकड़ी 143 बोरी अवैध धान, एसडीएम का डायलॉग बनी चर्चा

22

The Duniyadari : बलरामपुर। धान खरीदी की तैयारियों के बीच चल रही चहल-पहल के बीच पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक फिल्मी अंदाज का ऑपरेशन करते हुए जंगल से 143 बोरी अवैध धान और एक पिकअप जब्त कर लिया। कार्रवाई रामचंद्रपुर तहसील में बलरामपुर कलेक्टर के निर्देशन में की गई — और मौके पर एसडीएम आनंद राम नेताम के तीखे शब्द भी सुने गए:

जानी तुम झुकेगा नहीं तो हम रुकेगा नहीं।”

घटना की जानकारी के अनुसार, इलाके में गश्त पर निकली टीम को सूचना मिली कि कुछ बिचौले उत्तर प्रदेश से लाकर यहाँ अवैध रूप से धान जमा कर रहे हैं। जैसे ही प्रशासनिक टीम की समीपता का पता चलने पर धान ढोने वाले लोग जंगल में धान को छुपाकर भाग निकले। टीम ने घेराबंदी कर जंगल में छुपाए गए 143 बोरी और पिकअप बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया धान उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था और इसे स्थानीय बाजारों में अवैध रूप से बेचने की तैयारी थी। कार्रवाई के बाद इलाके में धान बिचौलियों के बीच खलबली मची हुई है और कई स्थानों पर अवैध धान जमा करने की प्रक्रिया थम गई है।

एसडीएम आनंद राम नेताम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशासन ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा और नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कहा कि इस तरह के तस्करी-नेटवर्क की पूरी पड़ताल की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर के निर्देशन में हुई इस रेड को स्थानीय किसान-समूह और व्यापारियों ने भी स्वागत योग्य बताया है। उनका कहना है कि खरीदी शुरू होने पर अवैध धान मिलने से सरकारी योजनाओं और सही कीमतों पर असर पड़ता है, इसलिए निगरानी जरूरी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बरामद धान और वाहन को स्थायी सुरक्षात्मक प्रबंधों के तहत आगे की सत्यापन प्रक्रिया के लिए रख दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरन्त दें ताकि ऐसी अवैध साज़िशों को रोका जा सके।